दशहरा पर्व पर मंगलवार को टेकारी में सांस्कृतिक कार्यक्रम "रंग - तरंग" का मंचन
रायपुर । मंगलवार को दशहरा पर्व के अवसर पर ग्राम टेकारी ( कुंडा ) में छग शासन के संस्कृति विभाग के सौजन्य से रात्रि समय " रंग - तरंग " सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन किया जावेगा । ग्राम के भाठा मैदान में रावण वध के बाद रात्रि 10 बजे से इसका मंचन होगा । ग्राम में महिलाओ द्वारा असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ चलाये जा रहे चौकसी अभियान के बीच ग्रामीण सभा व ग्राम पंचायत ने दुर्गा तथा जंवारा विसर्जन सहित दशहरा पर्व व सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान शराब का सेवन कर अशांति फैलाने व जुआ खेलने पर पूर्व की वर्षों की तरह रोक लगे रहने की जानकारी दी है । सरपंच नंदकुमार यादव ने पर्व के अवसर पर पुलिसिया गश्त कराने व सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ऐहतियात पुलिस बल उपलब्ध कराने का आग्रह थाना प्रभारी रोहित मालेकर को ज्ञापन सौंप किया है ।










Leave A Comment