ब्रेकिंग न्यूज़

 भारत और विशेषकर छत्तीसगढ़वासियों का अपनी मातृभूमि और पर्यावरण, उसकी सुरक्षा और संरक्षण से सीधा जुड़ाव है- राज्‍यपाल

-राजभवन में ‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’ का आयोजन 
-छत्‍तीसगढ़ के 146 विकासखण्‍डों से कलशों में एकत्र माटी को एनवाईके के 206 स्‍वयंसेवक लेकर जाएंगे दिल्‍ली
रायपुर  । भारत और विशेषकर छत्तीसगढ़वासियों का अपनी मातृभूमि और पर्यावरण, उसकी सुरक्षा और संरक्षण से सीधा जुड़ाव है । यह बात छत्‍तीसगढ़ के राज्‍यपाल श्री बिश्‍वभूषण हरिचंदन ने आज,  केन्‍द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और नेहरू युवा केन्‍द्र संगठन (एनवाईकेएस), रायपुर द्वारा संयुक्‍त रूप से  राजभवन में आयोजित ‘मेरी माटी मेरा देश- अमृत कलश यात्रा’ कार्यक्रम के अवसर पर कही । इस अवसर पर केन्‍द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के अपर महानिदेशक, श्री अमित कुमार, महानिरीक्षक, श्री साकेत कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक, श्री बलराम बेहरा सहित सीआरपीएफ और नेहरू युवा केन्‍द्र संगठन के वरिष्‍ठ अधिकारी एवं स्‍वयं सेवक उपस्थित थे । 
 इस अवसर पर राज्‍यपाल ने कहा कि प्राचीन काल से ही छत्तीसगढ़ के लोग प्रकृति की गोद में बहुत करीब से रहते आये हैं। हमारे छत्तीसगढ़ी युवाओं ने अपनी मातृभूमि को अंदर और बाहर के दुश्मनों से बचाने का रास्ता चुना है और सीआरपीएफ, भारतीय सेना और अन्य सशस्त्र बलों में शामिल हुए हैं । इस प्रकार, मेरी माटी मेरा देश टैगलाइन के साथ कार्यक्रम - मिट्टी को नमन - वीरो का वंदन, छत्तीसगढ़ में हमारे लिए और भी खास है, जिसमें हमारे युवा राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में सक्रिय भाग ले रहे हैं ।
 श्री हरिचंदन ने कहा कि प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार मिशन लाइफ (पर्यावरण स्थिरता के लिए जीवन शैली) की तर्ज पर, जलवायु परिवर्तन और मानवता पर इसके प्रभाव पर जोर देना चाहूंगा । छत्तीसगढ़ के युवाओं को जलवायु, ऊर्जा, पर्यावरण और जल संरक्षण के क्षेत्र में वास्तविक परिवर्तन को आगे बढ़ाना और तेज करना होगा । 
 राज्‍यपाल ने खुशी जताते हुए कहा कि 09 अगस्त 2023 से लेकर आज तक विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने के लिए एनवाईकेएस और सीआरपीएफ के प्रयास सराहनीय हैं । उन्‍होंने कहा कि आप सभी जानते हैं, हम आजादी के 75वें वर्ष पर अपने स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की याद में "आजादी का अमृत महोत्सव" मना रहे हैं । उन्‍होंने सीआरपीएफ और एनवाईकेएस को इस अद्भुत पहल के लिए बधाई दिया और कहा कि यह न केवल युवाओं को राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी बल्कि सामुदायिक विकास गतिविधियों को भी बढ़ाएगी । उन्‍होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में, हम सभी उन बहादुर दिलों के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे जिन्होंने हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए राष्ट्र-विरोधी तत्वों और बाहरी आक्रमणों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था ।
 उन्‍होंने बस्तर अंचल के परब नृत्य और छत्तीसगढ़ी संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन करने वाले धमतरी के सांस्कृतिक दल के साथ ही छत्तीसगढ़ के एनवाईके के युवा दल को भी शुभकामनाएं दीं जो मेरी माटी मेरा देश - राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नई दिल्ली जा रहे हैं।
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्‍द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के अपर महानिदेशक, श्री अमित कुमार ने बताया कि राज्‍य से अमृत कलश यात्रा की विदाई की जा रही है । उन्‍होंने बताया कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम की शुरूआत 09 अगस्‍त को गयी थी । इस अभियान में पांच कार्यक्रम आयोजित किए गए- इनमें वीरों की नाम पट्टिका लगाना, पंचप्रण, वसुधा को नमन, वीरों का वंदन, राष्‍ट्रीय ध्‍वज वंदन और राष्‍ट्रगान का गायन शामिल है ।  श्री अमित कुमार ने केन्‍द्रीय रिज़र्व पुलिस बल की सेवाओं का जिक्र करते हुए बताया कि दो दशक पहले छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सल समस्‍या के समाधान के लिए इस बल की तैनाती की गयी थी । उन्‍होंने बताया कि अब तक सीआरपीएफ के 446 जवानों ने सेवा करते हुए अपना बलिदान दिया है और 371 नक्‍सलियों का खात्‍मा भी किया है । श्री कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ सुरक्षा संबंधी कार्यों के अलावा स्‍थानीय नागरिकों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य एवं अन्‍य कल्‍याण कार्य भी कर रही है । अमृत कलश यात्रा में शामिल नेहरू युवा केन्‍द्र संगठन के 206 स्‍वयं सेवक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । 
 कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्‍वागत करते हुए केन्‍द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के महानिरीक्षक, श्री साकेत कुमार सिंह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश- मिट्टी को नमन और वीरों का वंदन कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्‍द्र के सहयोग से आयोजित किया गया है । उन्‍होंने बताया कि छत्‍तीसगढ़ में अमृत कलश यात्रा का दायित्‍व केन्‍द्रीय रिज़र्व पुलिस बल को सौंपा गया है । 
 इस अवसर पर नेहरू युवा केन्‍द्र संगठन, रायपुर के युवा कार्यक्रम अधिकारी श्री अर्पित तिवारी ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के आयोजन और उद्देश्‍यों की संक्षिप्‍त जानकारी दी । उन्‍होंने बताया कि नेहरू युवा केन्‍द्र संगठन के लिए यह गौरव की बात है कि उनके 206 स्‍वयं सेवक छत्तीसगढ़ के सभी गांवों और 146 विकासखण्‍डों से मिट्टी लेकर 30 अक्टूबर 2023 को नई दिल्‍ली जा रहे हैं, जहां कर्त्‍तव्‍य पाथ पर अमृत वाटिका आकार ले रही है ।  
 कार्यक्रम की शुरूआत राष्‍ट्रीय गान और राज्‍य गीत के गायन से हुई । इसके पश्‍चात् अतिथियों द्वारा दीप प्रज्‍जवलन किया गया । इसके बाद ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान पर आधारित लघु फिल्‍म का प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम के दौरान धमतरी के लोक सांस्‍कृतिक दल संगवारी द्वारा बस्‍तर का लोक नृत्‍य ‘परब’ की प्रस्‍तुति दी गयी । इस अवसर पर सीआरपीएफ के बलिदानी परिवारों को राज्‍यपाल द्वारा सम्‍मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा केन्‍द्र संगठन, रायपुर के युवा कार्यक्रम अधिकारी श्री अर्पित तिवारी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया । 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english