बस्तर दशहरा में आज हुई कुटूम्भ जात्रा
जगदलपुर । 75 दिनों तक चलने वाली विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा में आज कुटूम्भ जात्रा का रस्म विधिविधान पूर्वक किया गया। इस विधान के तहत बस्तर दशहरा में शामिल होने आए बस्तर के देवी-देवताओं की विधिविधान पूजा अर्चना जगदलपुर के गंगानगर वार्ड स्थित महात्मा गांधी स्कूल परिसर में की गई। इस रस्म के बाद बस्तर दशहरा में शामिल होने विभिन्न क्षेत्रों से आये देवी-देवताओं की विदाई होती है। कुटुम्भ जात्रा के बाद देवी-देवताओं की विदाई शुरू हो जाएगी। शक्तिपीठ दन्तेवाड़ा से बस्तर दशहरा में शामिल होने आयी मावली माता एवं मां दन्तेश्वरी के डोली एवं छत्र की विदाई विधिविधान पूर्वक आगामी 31 अक्टूबर दिन मंगलवार को होगी।







.jpg)
.jpg)





Leave A Comment