स्वीप के तहत पृथ्वी दिवस के अवसर पर कलेक्टर ने किया पौधारोपण
पर्यावरण संरक्षण और मतदान का दिया संदेश
बिलासपुर /स्वीप के तहत आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने बिलासा ताल में पौधारोपण करते हुए कहा कि जिस प्रकार पृथ्वी के लिए हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के लिए ऑक्सीजन के लिए एक-एक पौधे जरूरी है उसी प्रकार लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाने के लिए एक-एक मतदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 7 मई को होने वाले लोकसभा मतदान के लिए सभी अपनी सहभागिता निभाएं। तहसीलदार शशि भूषण सोनी ने करंज का पौधा लगाकर शत प्रतिशत मतदान की अपील लोगों से की। वन विभाग द्वारा आयोजित विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर वन मंडल अधिकारी संजय यादव, निगम आयुक्त अमित कुमार, अपर आयुक्त खजांची कुमार, एसडीएम पीयूष तिवारी के द्वारा भी यहां पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में संदेश दिया गया कि सभी अधिक से अधिक पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाए और लोकतंत्र को मजबूत बनाने अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें।



.jpg)










Leave A Comment