ब्रेकिंग न्यूज़

चीफ जस्टिस ने न्यायालयीन कर्मचारियों के  लिए नवनिर्मित आवासीय परिसर का किया वर्चुअल लोकार्पण
कोण्डागांव । छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय मुख्य न्यायधिपति न्यायमूर्ति श्री  रमेश सिन्हा ने नवीन नवनिर्मित व्यवहार न्यायालय भवन केशकाल एवं व्यवहार न्यायालय नारायणपुर के न्यायिक कर्मचारियों के नवनिर्मित आवासीय परिसर का वर्चुअल लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर अपने उद्भोदन में कहा कि यह जिले के न्यायिक सदस्यों के साथ-साथ कर्मचारियों के कामकाज के लिए अच्छा माहौल स्थापित करने के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 
 गौरतबल है कि नवीन नवनिर्मित व्यवहार न्यायालय भवन केशकाल एवं व्यवहार न्यायालय नारायणपुर के न्यायिक कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित आवासीय परिसर का निर्माण किया गया है। जिसका मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि न्यायाधिपति एवं पोर्टफोलियो न्यायाधाीश जिला कोण्डागांव श्री न्यायमूर्ति संजय कुमार जायसवाल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री उत्तरा कुमार कश्यप द्वारा मुख्य अतिथि मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत अभिवादन किया।
 इस अवसर पर जिला कलेक्टर कोण्डागांव श्री कुणाल दुदावत, पुलिस अधीक्षक श्री वाय० अक्षय कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती पी० पाॅल होरो, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश FTSC (POCSO) श्री कमलेश कुमार जुर्री, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव श्रीमती यशोदा नाग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर श्री हरेन्द्र सिंह नाग, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री शिवप्रकाश त्रिपाठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी केशकाल श्रीमती अंजलि सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव सुश्री गायत्री साय, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ कोण्डागांव श्री दीपक ठाकुर एवं पदाधिकारीगण व अधिवक्तागण, तहसीलदार कोण्डागांव श्री मनोज कुमार रावटे, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग कोण्डागांव श्री ए०आर० मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग कोण्डागांव श्री आर०एन० उसेण्डी, न्यायलय अधीक्षक श्री रामनारायण नाग, अध्यक्ष न्यायिक कर्मचारी संघ कोण्डागांव श्री मोहन देवांगन एवं सभी न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english