भैंसामुड़ा में फोर्स का नक्सलियों से मुठभेड़, एक नक्सली मारा गया
नक्सलियों की संख्या 20 से 25 थी, दोनों ओर से 100 राउंड फायरिंग हुए
धमतरी। वनांचल में फिर एक बार फोर्स ने नक्सलियों पर धावा बोला है। भैंसामुड़ा के जंगल में मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन कमेटी के छुपे नक्सलियों पर धमतरी और गरियाबंद पुलिस ने अटैक किया। मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। वहीं एक अन्य नक्सली घायल हुआ, जिसे नक्सली अपने साथ ले गए। मूठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त मंगल मड़काम उर्फ अशोक के रुप में हुई,। यह ग्राम करका थाना गंगालूर, जिला बीजापुर का निवासी था। यह प्रतिबंधित संगठन सीपीआई. माओवादी सीसीएम. गणेश उईके का गनमेन था और एरिया कमेटी का सदस्य था । उक्त माओवादी पर छ.ग.शासन द्वारा पॉच लाख रुपये का था ईनाम घोषित था ।
उल्लेखनीय है कि महीनेभर के भीतर वनांचल में दूसरी बार नक्सलियों के साथ फोर्स का मुठभेड़ हुआ। शुक्रवार को दोपहर एक बजे पुलिस को धमतरी-गरियाबंद जिला के सरहदी क्षेत्र में मैनपुर-नुआपाड़ा उड़ीसा डिवीजन कमेटी के 20 से 25 नक्सलियों की होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने टीम बनाकर भैंसामुड़ा की जंगल में सर्चिंग अभियान छेड़ा। इस बीच जंगल में फोर्स की आहट पाकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से करीब 100 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई है, जिसमें एक नक्सली ढेर हो गया, एक अन्य नक्सली घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सली का नाम वासु है। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में फोर्स को एक रायफल, नक्सली वर्दी सहित नक्सलियों के लिए दैनिक उपयोगी सामान मिला है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले उड़ीसा पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद नक्सली गरियाबंद जिले के शोभा गोना की ओर से भागकर आए थे। इस बीच धमतरी जिले के भैंसामुड़ा जंगल में आकर छुप गए।
नगरी से 20 किमी दूर घटनास्थल
बता दें कि नगरी ब्लाक मुख्यालय से घटनास्थल 20 किमी दूर है। भैंसामुड़ा का जंगल गरियाबंद जिला से लगा हुआ है। यहां भैंसामुड़ा, चंदनबाहरा, रावनडिग्गी क्षेत्र में नक्सलियों की आहट से ग्रामीणों में दहशत थी उल्लेखनीय है कि नगरी-सिहावा के जंगल में मैनपुर-नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन कमेटी के कमांडर सत्यम गावड़े के साथ ही दीपक ध्रुव, रोनी उर्फ उमा, रामदास उर्फ आयता आदि नक्सलियों का खौफ है। बस्तर में दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर जिले में तीन महीने के भीतर 100 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने के बाद उनमें बौखलाहट है। बस्तर से भागकर नक्सलियों के धमतरी के रास्ते गरियाबंद, उड़ीसा की ओर पलायन करने की भी खबर है।
डीएसपी नक्सल आरके मिश्रा ने बताया कि 11 मई शुक्रवार को भैंसामुड़ा मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है।शव बरामद कर लिए है। नक्सलियों की संख्या 20 से 25 थी। फिलहाल क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।





.jpg)


.jpg)





Leave A Comment