शिक्षित बेरोजगार अब आनलाईन माध्यम से करा सकते हैं पंजीयन एवं नवीनीकरण
बालोद/राज्य के शिक्षित बेरोजगार अब ई रोजगार डाॅट सीजी डाॅट जीओवी डाॅट इन वेबसाईट पर जाकर अपना नवीनीकरण पंजीयन करा सकते हैं। उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगर मागदर्शन बालोद ने बताया कि संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर ने नवीन ई-रोजगार पोर्टल प्रचलन में लाया है। वे आवेदक जो पूर्व में रोजगार कार्यालय के पुराने पोर्टल में पंजीकृत हैं उन्हें नया पंजीयन, नवीनीकरण, अतिरिक्त योग्यता दर्ज यदि करना है तो उक्त पोर्टल का प्रयोग कर सकते हैं। नए आवेदक ई रोजगार डाॅट सीजी डाॅट जीओवी डाॅट इन पोर्टल का सीधे ही प्रयोग कर सकते हैं एवं उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07749-299503 में संपर्क कर ले सकते हैं।







.jpg)



.jpg)


Leave A Comment