महापौर एजाज ढेबर ने पेयजल आपूर्ति पर पार्षदों से चर्चा की
-अमृत मिशन की पाईप लाईनों के कार्यो को अगले 2 माह के भीतर पूर्ण करने के दिये निर्देश
रायपुर । आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभा कक्ष में वार्डो में गर्मी के दौरान पेयजल आपूर्ति के संदर्भ में बैठक बुलाकर वार्डो के प्रतिनिधि पार्षदों से चर्चा कर जानकारी नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चैबे, उपनेता प्रतिपक्ष श्री मनोज वर्मा, जलकार्य विभाग अध्यक्ष श्री सतनाम सिंह पनाग, एमआईसी सदस्य सर्वश्री ज्ञानेष शर्मा, नागभूषण राव, श्रीकुमार मेनन, सुन्दरलाल जोगी, सहदेव व्यवहार, सुरेष चन्नावार, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार, जोन अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल, श्री मन्नू विजेता यादव, श्रीमती निषा देवेन्द्र यादव, श्री मनीराम साहू, श्री आकाष दीप शर्मा, पार्षद श्रीमती सरिता आकाष दुबे, श्रीमती सरिता वर्मा, श्रीमती सुषीला धीवर, श्रीमती उमा चंद्रहास निर्मलकर, श्रीमती गोदावरी गज्जू साहू, श्रीमती सावित्री जयमोहन साहू, श्रीमती टेसू नंदकिषोर साहू, श्रीमती दिलेष्वरी अन्नू राम साहू, श्रीमती कामिनी पुरूषोत्तम देवांगन, श्रीमती सीमा विष्णु बारले, श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, श्रीमती सुमन राम प्रजापति, सर्वश्री अमर बंसल, कुंवर रजयंत सिंह धु्रव, दीपक जायसवाल, उत्तम साहू, रोहित साहू , गोपेष साहू, रवि धु्रव सहित उपायुक्त डाॅ. आर.के. डोंगरे, जोन कमिष्नरगणों, अधीक्षण अभियंता श्री राजेष शर्मा, कार्यपालन अभियंता फिल्टर प्लांट श्री नरसिंह फरेन्द्र, कार्यपालन अभियंता अमृत मिषन श्री अंषुल शर्मा, जोन के कार्यपालन अभियंतागणों, सहायक अभियंतागणों, उपअभियंतागणो की उपस्थिति में ली ।
महापौर श्री एजाज ढेबर द्वारा ली गई बैठक में उपस्थित सभी पार्षदों ने गर्मी में पेयजल आपूर्ति के संबंध में आ रही जनसमस्या को लेकर अवगत करवाया । महापौर के निर्देष पर कार्यपालन अभियंतागणों ने बैठक में पार्षदों को समस्या को लेकर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया ।
महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभी पार्षदों की वार्डाे में गर्मी में जल आपूर्ति के संबंध में समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना । महापौर ने संबंधित अधिकारियों को अमृत मिषन योजना से संबंधित पाईप लाईनों के कार्यो को 2 माह के भीतर तेज गति के साथ माॅनिटरिंग कर हर हालत में पूर्ण करवाना प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये । पार्षदों ने पेयजल टंकियों में जल के भराव की समस्या बतलाई जिस पर महापौर ने संबंधित कार्यपालन अभियंता को सभी पेयजल टंकियों में पर्याप्त मात्रा में जल का भराव सुनिष्चित करने सतत माॅनिटरिंग करके समस्या का एक सप्ताह के भीतर निदान करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। महापौर ने नलकूप खनन के प्रकरणों का निदान एक सप्ताह के भीतर नलकूप खनन करवाकर प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाने संबंधित जोन अधिकारियों को निर्देषित किया ।
महापौर ने जोन कमिष्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को निर्देष दिये है कि पेयजल आपूर्ति से संबंधित अत्यावष्यक कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर जनप्रतिनिधि पार्षदो से समन्वय रखकर पेयजल आपूर्ति संबंधी जनसमस्याओं का फील्ड में जाकर जोन स्तर पर त्वरित निदान जनहित में सुनिष्चित करें। महापौर ने पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य समय सीमा में करवाने निर्देषित किया है। महापौर ने कहा कि समय सीमा के बाद इस संबंध में पार्षदों के बैठकर कार्यो की स्थिति की जानकारी लेकर समीक्षा जल समस्या संबंधी कार्यो को लेकर करेंगे।













Leave A Comment