ट्रक और मोटर साइकिल की टक्कर में , एक युवक की मौत
राजनांदगांव । शहर के राम दरबार चौक के पास सर्विस रोड में ट्रक और मोटर साइकिल की आमने-सामने से भिंडत हो गई। इस घटना में मोटर साइकिल सवार चिखली निवासी मनहरण निषाद (28 वर्षीय) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चिखली स्टेशन पारा निवासी संदीप यादव (26 वर्षीय) घायल हो गए हैं। घायल को उपचार के लिए पेंड्री मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति होने पर संदीप को रायपुर रेफर किया गया है। कोतवाली पुलिस घटना की जांच कर रही है।
घटना दोपहर करीब 12 बजे के बीच की है। जब चिखली निवासी मनहरण निषाद अपने साथी संदीप यादव के साथ मोटर साइकिल से किसी काम के लिए सोमनी जाने निकले थे, तभी राम दरबार चौक के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटर साइकिल की रफ्तार तेज थी। सामने से आ रहे ट्रक को जब तक बाइक चालक देख पाया, तब तक देर हो चुकी थी। भिंडत इतनी जोरदार हुई कि सिर में गंभीर चोंट लगने के कारण मौके पर ही मनहरण निषाद की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा संदीप घायल हो गया। संदीप के सिर व शरीर पर गंभीर चोंट लगी है। पुलिस ने आरोपित ट्रक के चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।



.jpg)








Leave A Comment