वीवीपैट मशीन के एड्रेस टेग तोड़ने पर युवक के खिलाफ पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई
मुंगेली । लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान दिवस 7 मई को मतदान केंद्र क्रमांक 145 में शासकीय प्राथमिक शाला भवन संबलपुर में आरोपी लक्ष्मण साहू उम्र 19 साल के द्वारा वीवीपैट मशीन के पेपर स्लिप कंपार्टमेंट के एड्रेस टेग को तोड़ने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई। इसी तरह शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक शाला मुंगेली के बूथ क्रमांक 89 ,90 में 100 मीटर दायरे के अंदर में कांग्रेस पार्टी के अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ्लेक्स एवं ईवीएम के चिन्हांकित प्रतीक चिन्ह लगाया गया था जिसके तहत कांग्रेस पार्टी के अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। file photo

.jpg)
.jpg)











Leave A Comment