ब्रेकिंग न्यूज़

 गायत्री परिवार के द्वारा गंगा सप्तमी पर मां गायत्री और गंगा के पूजन के साथ नदियों व सरोवरों को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प

अवंती विहार तालाब से की गई निर्मल गंगा अभियान की शुरुआत
 रायपुर:। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में गायत्री परिवार रायपुर के परिजनों एवं नगरवासियों के द्वारा 14 मई मंगलवार को गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर मां गायत्री और गंगाजी की पूजा व महाआरती करके नदियों व सरोवरों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। इसकी शुरुआत रायपुर के अवंती विहार स्थित तालाब की सफाई कर की गई।
गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी प्रज्ञा प्रकाश निगम ने बताया कि रायपुर के जिला समन्वयक श्री लच्छूराम निषाद ने ’’जल ही जीवन है एवं वृक्ष हमारे जीवन साथी है’’ के उद्घोष  के साथ रायपुर में निर्मल गंगा अभियान की शुरुआत की। श्री निषाद ने बताया कि ’’जल है तो कल है’’ भावी पीढ़ी के जीवनयापन हेतु जल का संरक्षण एवं संवर्धन अतिआवश्यक  है। हमे स्वच्छ जल तभी प्राप्त होगा जब हम अपने आस-पास के जलस्रोत जैसे सागर, नदी, तालाब, नलकूप आदि स्थानों पर स्वच्छता बनाये रखेंगे। भारतीय परंपरा में वरुण देव के माध्यम से जल की पूजा की जाती है एवं देव वहीं निवास करते हैं जहां स्वच्छ वातावरण रहता है इसलिये भी हमें जलस्त्रोतों में सफाई व स्वच्छता का विषेष ध्यान रखना चाहिये। गायत्री परिवार द्वारा चलाये गये निर्मल गंगा अभियान के तहत जलस्त्रोंतो की सफाई का कार्य निरंतर जारी रहेगा।  
गंगा सप्तमी के पावन दिन पर स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने के लिये अनेक युवावर्ग एवं क्षेत्रवासी अवंती विहार स्थित तालाब पहुंचे जहां सुबह 08 बजे से 11 बजे तक लोगों के द्वारा फावड़ा व डंडे ,झाड़ू के माध्यम से तालाब में फैले जलकुंभी एवं प्लास्टिक के कचड़े को बाहर निकाला गया तथा तालाब के आसपास झाड़ू लगाकर सफाई की गई। सफाई उपरांत वृक्षारोपण भी किया गया है।
कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में हरियाली दीदी की नाम से विख्यात अवंती विहार रायपुर निवासी श्रीमती पुष्पा साहू एवं उनके पति डॉक्टर कृष्ण कुमार साहू जी तथा नगर निगम रायपुर के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन में विभिन्न संगठनों के लोगों ने भी भरपूर सहयोग किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ के मंडल संरक्षक श्री दिलीप पाणीग्रही, उपजोन समन्वयक श्री सी पी साहू व श्रीमती उर्मिला नेताम, तारा कश्यप,  अनोखी निषाद, धनलक्ष्मी दुबा, प्रेमिन निषाद, घनश्याम केसरवानी, मोहनलाल साहू, रेखराम साहू, लालेश्वर गोपाल, युगल पटेल, प्रेमलता चंद्राकर, अन्नू साहू, बेनीराम साहू, विमल कुमार, नीता भंडारकर, अर्चना दुबे, कुसुमलता, ज्योति गुप्ता, नंदकुमार साहू व अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english