तेंदुपत्ता तोडऩे गए ग्रामीण पर जंगली सूअर ने किया हमला, मौत
मोहला। मोहला-मानपुर जिले के हालेपायली गांव में तेंदुपत्ता तोडऩे गए एक ग्रामीण आदिवासी पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया।.ग्रामीण के बेटे के सामने ही जंगली सूअर ने ग्रामीण को नोंच कर मार डाला। मामला औंधी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार औंधी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराष्ट्र सीमा से लगे हालेपायली गाँव में तेन्दुपत्ता तोडऩे गये आदिवासी ग्रामीण राम साय घावडे (उम्र 40 साल) पर जंगली सूअर ने अचानक हमला कर दिया । समीप मे ही ग्रामीण का करीब 15 वर्षीय बेटा रितिक कुमार भी तेंदुपत्ता तोड़ रहा था।। इससे पहले की बेटा रितिक कुछ कर पातास जंगली सूअर राम साय को नोंच डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
खबर सुनकर परिजन घटना स्थल पहुंचे। शव को परिजन व ग्रामीण गांव में ले आये। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी । शव को वन विभाग द्वारा औंधी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेे जाया गया। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस बीच वन विभाग ने मृतक की पत्नी को 25 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई। घटना की पुष्टि वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण मानपुर अय्यूब खान ने की है।



.jpg)








Leave A Comment