छतों पर सौर पैनल के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू , हितग्राहियों को मिलेगा अनुदान
राजनांदगांव । बिजली की खपत कम करने लोग अपने घरों में सौर पैनल भी लगा सकेंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अब तक 1500 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। बिजली कंपनी वेरीफाई करेगी। इसके बाद सौर पैनल लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। छतों पर सौर पैनल लगाने लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। सौर पैनल लगाने के लिए हितग्राहियों को अनुदान भी दिया जाएगा। अनुदान के लिए अलग-अलग कैटेगरी तय की गई है। इसके बाद के आधार पर हितग्राहियों को अनुदान मिलेगा। क्रेडा विभाग भी लोगों को जागरुक कर दिया है। साथ ही सौर पैनल से होने वाले लाभ को बता रहा है।
छतों पर सौर पैनल स्थापना के लिए हितग्राहियों को प्राप्त होने वाले अनुदान के अंतर्गत रूफटाप सोलर प्लांट की क्षमता एक से दो किलोवाट एवं शून्य से 150 यूनिट विद्युत खपत होने पर 30 हजार से 60 हजार की राशि का अनुदान दिया जाएगा। इसी तरह रूफटाप सोलर प्लांट की क्षमता दो से तीन किलोवॉट एवं 150 से 300 यूनिट विद्युत खपत हाेने पर 60 हजार से 78 हजार रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा। सूर्य घर मुफ्त बिजल योजना के तहत लोग आनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे।
छतों व खाली पड़े स्थानों में सौर पैनल लगाने के लिए हितग्राहियों को बैंकों से लोन भी दिया जाएगा। ताकि जिन हितग्राहियों के पास वर्तमान में पैसे नहीं हैं वे भी आसानी से सौर पैनल को लगा सके। सौर पैनल लगाने में आने वालेे खर्च को हितग्राही किश्तों में भुगतान भी कर सकेगा। सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत घरों की छतों पर अधिक से अधिक सौर पैनल स्थापना का लक्ष्य रखा है। योजना अंतर्गत प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। क्रेडा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे अनुदान राशि का अंतरण किया जाएगा। शासन हितग्राहियों को बैंक खाते में सीधे दी जाने वाली सब्सिडी से लेकर रियायती बैंक ऋण सुनिश्चित की जाएगी। जिससे हितग्राहियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो।

.jpg)

.jpg)








Leave A Comment