काउंटिंग माइक्रो आब्जर्वर का कार्य एवं दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण: उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशिक
-काउंटिंग हेतु नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण
बालोद। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित काउंटिंग माइक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने सभी माइक्रो आब्जर्वरों को पूरी निष्ठापूर्वक तथा त्रुटिरहित ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन कर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत काउंटिंग प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशिक ने कहा कि मतगणना के दौरान प्रत्येक गणना टेबल में एक माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे। सभी माइक्रो आब्जर्वर अपने संबंधित टेबल पर मतगणना प्रक्रिया की शुचिता के लिए जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर उन्हें सौंपी गई टेबल पर प्रत्येक राउंड में सीयूएस द्वारा प्रदर्शित वोटों की गिनती का विवरण नोट करेंगे। इसके लिए माइक्रो आब्जर्वर को एक पूर्व-मुद्रित विवरण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने माइक्रो आब्जर्वर के दायित्वों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि माइक्रो आब्जर्वर द्वारा मतगणना का निरीक्षण तथा मतगणना हाॅल में डाटा प्रविष्टी की निगरानी किया जाएगा। प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों के द्वारा माइक्रो आब्जर्वर को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी तरूणा साहू, प्रशिक्षकों के अलावा माइक्रो आब्जर्वर तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।







.jpg)



.jpg)


Leave A Comment