संदिग्ध हालत में मिली राजमिस्त्री की लाश
सक्ती। सक्ती जिले के फगुरम चौकी क्षेत्र के घिवरा गांव में संदिग्ध हालत में राजमिस्त्री राजेश्वर गोंड़ की लाश मिली है। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद ASP रमा पटेल, DSP अंजली गुप्ता, प्रशिक्षु DSP डभरा थाना प्रभारी चंद्रहास सिन्हा मौके पर पहुंचे थे। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। इसके बाद टीम ने जांच की।. पुलिस ने मर्ग कायम करके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।. पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा होगा।
पुलिस के अनुसार केरीबंधा गांव के राजमिस्त्री राजेश्वर गोंड़, घर से बिना बताए चला गया था। घर वालों ने खोजबीन शुरू की तो राजमिस्त्री की संदिग्श हालत में लाश घिवरा गांव में मिली है।. मृतक राजेश्वर गोंड़ के चेहरे में चोट के निशान हैं. ।पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है। फिलहाल, मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।













Leave A Comment