डीईओ ने अनुकम्पा नियुक्ति के पूर्व मंगाई दावा-आपत्ति
डीईओ ने बताया कि बिल्हा विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहदा में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत स्व. श्री धनाराम मनहर के परिवार से उनके पुत्र श्री गिरौदधाम मनहर, सरकण्डा विजयापुरम कालोनी निवासी शिक्षक स्व. श्री अमर सिंह यादव के पुत्र श्री राहुल यादव, मस्तुरी विकाखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसाही में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत स्व. श्री भानु प्रताप सिंह के पुत्र श्री आदित्य सिंह राजपूत, कोटा विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चपोरा में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत स्व. श्री रंगुल सिंह मरकाम के पुत्र श्री हर्ष मरकाम एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिल्लीबंद में भृत्य के पद पर कार्यरत स्व. श्री रामायण प्रसाद प्रधान के पुत्र श्री हरीश कुमार, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलगहना में व्याख्याता पद पर कार्यरत स्व. श्री प्रशांत दीक्षित की पुत्री कु. आभा दीक्षित, शासकीय कन्या उमावि तखतपुर में प्राचार्य पद पर कार्यरत स्व. श्री नरेश कुमार दुबे की पुत्री कु. शौर्या दुबे एवं उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में भृत्य पद पर कार्यरत स्व. श्री दाऊ लाल अनंत के पुत्र शुभांशु अनंत ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है।
आमजनों की जानकारी में यदि दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत होने की सूचना है, तो वे 7 दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्र. 25, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके।



.jpg)










Leave A Comment