नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा, पुलिस ने पकड़ी 12.23 लाख की शराब
- पांच माह में 379 प्रकरणों में 389 व्यक्तियों के खिलाफ की गई कार्रवाई
राजनांदगांव। नशे के खिलाफ पुलिस सघन अभियान चला रही है। बीते पांच माह में 379 प्रकरणों में 389 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस दौरान 12.23 लाख की अवैध शराब पकड़ी।पुलिस का दावा है कि नशीले पदार्थो की लगातार धरपकड़ के कारण अपराधों में कमी आई है। यह अभियान सतत जारी रहेगा।
पुलिस ने दिसंबर 2023 से 18 मई तक का अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया है। इस अवधि में नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। अवैध शराब के कुल 379 प्रकरणों में 389 व्यक्तियों के पास से 2283.51 लीटर देशी व विदेशी शराब जब्त की गई। इसकी कीमत 12.22 लाख रुपये बताई गई है। साथ ही शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त चार कार व 17 मोटरसायकल भी जप्त की गई। इसी तरह अवैध नशीले पदार्थ गांजा के नौ प्रकरणों में 18 आरोपितों से 170 किलोग्राम गांजा भी जब्त की गई। इसकी कीमत 14.98 लाख रुपये है। साथ ही गांजा परिवहन में प्रयुक्त दो ट्रक, दो कार व चार मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया गया। इसके अलावा जुआ के 12 प्रकरण में 61 आरोपितों से 1.93 लाख रूपये जब्त किया गया। इस अवधि में पुलिस ने सट्टा के 49 प्रकरण में 52 आरोपितों से 52 हजार 575 रूपये की जब्ती बनाई।
एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में एएसपी मुकेश ठाकुर (ऑपस) व एएसपी राहुलदेव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले भर में चलाये जा रहे अभियान के तहत् अवैध शराब, गांजा व नशीले पदार्थो तथा जुआ सट्टा पर धरपकड़ की कार्रवाई की गई। बताया गया कि विगत पांच माह में अवैध शराब के 379 प्रकरणों में 389 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई। आबकारी एक्ट 34 (1) के मामले में दो प्रतिशत वृद्धि हुई है, जबकि आबकारी एक्ट 34 (2) के मामले में 61 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इस वजह से विभिन्न अपराधों में कमी आयी है। पुलिस का दावा है कि मारपीट के मामलों में 06 प्रतिशत, चाकूबाजी के मामलों में 45 प्रतिशत, हत्या के प्रयास मामलों में 82 प्रतिशत, हत्या के मामलों में 17 प्रतिशत, सड़क दुर्घटना में 16 प्रतिशत, छेड़छाड़ के मामलों में 22 प्रतिशत एवं बलातकार के मामलों में 53 प्रतिशत की कमी हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के अनुसार पुलिस की कार्रवाई से अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हो रहा है। नशे के खिलाफ अभियान के चलते हर तरह के अपराध में कमी आई है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इतना ही नहीं लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है।

.jpg)

.jpg)








Leave A Comment