पुलिस ने 87 प्रकरण में वसूला 26 हजार का जुर्माना
राजनांदगांव । शराब व अन्य नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन के साथ संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने पुलिस ने दरमियानी रात शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में एमसीपी लगाकर वाहनों की जांच की। पुलिस ने बीती रात करीब 12 बजे तक वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान बिना लाइसेंस, शराब पीकर वाहन चलाने वाले और मौके पर कागजात पेश नहीं करने वाले चालकों के अलावा बिना नंबर प्लेट वाहन, तीन सवारी सहित यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 87 चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर 26 हजार आठ सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया है।
जिले के गैंदाटोला, छुरिया, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ सहित मोहारा व चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस ने एमसीपी लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की। शहर में यातायात पुलिस ने वाहनों की चेकिंग कर कार्रवाई की है। शहरी क्षेत्र में देर रात वाहनों में घूमने वाले युवाओं को समझाइश तक दी गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी देर राज मोटर साइकिल व चार पहिया से आने-जाने वालों से पूछताछ की गई।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर अपराधिक गतिविधियों पर भी नजर रखी। बता दें कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। वहीं शराब के साथ अन्य नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन जैसी शिकायतों पर वाहनों की जांच की। थाना व चौकी क्षेत्र में पुलिस ने एमसीपी लगाकर सभी आने-जाने वाले वाहनों की जांच की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जागरूक किया है।

.jpg)

.jpg)








Leave A Comment