बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट , सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
बेमेतरा। जिले के बोरसी गांव स्थित एक बारूद फैक्ट्री में आज सुबह जोरदार धमाका हो गया। ब्लास्ट के बाद इलाके के कई गांवों में अफरा-तफरी मच गई। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते चारों और चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में राज्य सरकार ने दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं। खबरों के अनुसार इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है।कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। प्रशासन की टीम रेक्स्यू कर रही है। दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारूद फैक्टरी में विस्फोट इतना तगड़ा था कि सीसीटीवी फुटेज जो जारी हुआ है, वह भी हिलता हुआ दिखाई दे रहा है। बारूद फैक्टरी में ब्लास्ट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। इससे आस-पास के गांव के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए हैं। घटना के तीन घंटे के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। कई घायलों को रायपुर के मेकाहारा और एम्स में दाखिल कराया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि जहां पर ब्लास्ट हुआ है वहां पर 15 से 20 लोग काम करते हैं। कंपनी में बारूद का काम होता था। ब्लॉस्ट के बाद कर्मचारी बाहर की तरफ भागे। वहीं फैक्टरी का मलबा यानी सीमेंट के टुकड़े दूर तक गिरे हैं।
बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि हादसा का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम आ रही है। मलबे को हटाया जाएगा। फैक्टरी के मैनेजमेंट से चर्चा जारी है। फैक्टरी में काम करने वाले सभी मजदूरों की जानकारी मांगी गई है। उन्होंने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में राज्य सरकार ने दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुर्घटना में मृतक परिवार के लिए पांच लाख रुपए और घायलों के लिए पचास हजार रुपए देने की घोषणा की है।

.jpg)












Leave A Comment