जिले के सभी शासकीय एवं निजी स्कूल बसों की जाँच 19 जून को
बालोद ..परिवहन विभाग जिला बालोद के द्वारा जिले में संचालित सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में उपलब्ध बसों की जाँच जिला परिवहन कार्यालय मैदान में 19 जून सोमवार को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली एवं परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व सभी शासकीय एव निजी स्कूलों में उपलब्ध बसों की जाँच करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में उपलब्ध बसों के साथ-साथ चालक एवं परिचालकों का भी स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग, यातायात विभाग एवं परिवहन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों को स्कूल बसों के समस्त दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। उन्होेंने कहा कि इस दौरान स्कूल प्रबंधकों द्वारा जाँच हेतु बस उपलब्ध नहीं कराए जाने पर उक्त बसों का पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Comment