पेट्रोल पंप के मैनेजर के साथ हुई 14 लाख रुपए की लूट का राजफाश
-मैनेजर ने ही प्रेमिका के लिए खरीदे जेवरात की उधारी चुकाने रची लूट की साजिश
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजमार्ग चिचोला में पेट्रोल पंप के मैनेजर के साथ हुई 14 लाख रुपए की लूट का राजफाश हो गया है। मुख्य आरोपी पंप का मैनेजर ही निकला। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपनी प्रेमिका को उधार में सोने का गहने खरीदकर दिलाए थे और फिर कर्ज चुकाने के लिए दो दोस्तों के साथ लूट की योजना बनाई र्थी। लूट के दूसरे ही दिन मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। पुलिस ने पंप मैनेजर के साथ उसके दो आरोपी साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा सहित पुलिस अधिकारियों ने प्रेसवार्ता में मामले का राजफाश किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि घोरतलाव स्थित मारुति फ्युल्स के मैनेजर राजाराम बिश्नोई (राजस्थान जोधपुर जांबा निवासी) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथ तीन अज्ञात कार सवार युवकों ने 14 लाख रुपये की लूटपाट की है और उसने घाटल कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी कर दी। लेकिन आरोपियोंं का कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने पंप मैनेजर राजाराम का इलाज सरकारी अस्पताल में कराया। पूछताछ में आरोपी मैनेजर बार-बार पुलिस को गुमराह करता रहा। कड़ाई बरतने पर मैनेजर ने अपने दोस्त आरोपी सोमेश सिन्हा और इमामुद्दीन के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी रचना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से लूट के 13 लाख 40 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हंै। उन्होंने बताया कि मामले का मुख्य मास्टर माइंड आरोपी राजाराम बिश्नोई ने अपनी गर्लफ्रेंड को उधारी में सोने को आभूषण खरीदकर दिए थे। इसी रकम को चुकाने उसने लूट की साजिश रची। लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने पूरा राज खोल दिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी राजाराम ने चार महीने पहले ही लूट की पूरी योजना तैयार कर ली थी। इसके बाद उसने आरोपियों सोमेश सिन्हा और शेख इमामुद्दीन को पूरी कहानी बताई। आरोपी सोमेश ने पहले तो ऐसा करने से मना कर दिया था। लेकिन आरोपी राजाराम ने किसी तरह उसे मना लिया। आरोपी राजाराम पेट्रोल पंप के पूरे पैसे का हिसाब किताब स्वयं रखता था। पेट्रोल पंप में आई रकम को जमा करने भी स्वयं बैंक लेकर जाता था। लगातार आठ दिन तक पंप का पैसा उसने बैंक में नहीं जमा किया और इस तरह से 14 लाख रुपए इकट्ठे हो गए थे। इतनी बड़ी रकम देखकर ही आरोपी मैनेजर ने लूट की साजिश रची।
आरोपी राजाराम बिश्नोई 14 लाख रुपए लेकर मोटरसाइकिल से निकला और इसी खबर उसने अपने दोस्तों को कर दी। जब वह ओवर ब्रिज चिचोला के पास पहुंचा तब एक सफेट रंग की कार जिसमें तीन व्यक्ति बैठे थे, ने आरोपी राजाराम की मोटरसाइकिल को रोका और चाकू से वार कर पैसे से भरे बैग को छीन लिया। यही नहीं आरोपियों ने राजाराम के दोनों हाथों पर चाकू से वार भी कर दिया और 14 लाख रुपए लूटकर भाग गए। पुलिस ने बताया कि वारदात में शामिल आरोपी शेख इमामुद्दीन पेशे से चिकन-मटन का व्यवसाय करता है। उसने बड़ी चालाकी से आरोपी राजाराम के हाथ में वार किया। लूट के बाद आरोपियों ने सारे पैसे सोमेश के घर में ले जाकर छुपा दिए। पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने योजना के अनुसार लूटपाट करना स्वीकार किया है।



.jpg)








Leave A Comment