ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत
राजनांदगांव। डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम भानपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार अछोली निवासी 30 वर्षीय विष्णु पटेल की मौत हो गई। घटना रात 10 बजे के आसपास की है। मृतक राजनांदगांव से काम कर अपने घर अछोली लौट रहा था। तभी भानपुरी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण बेहोश होकर गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। इधर, दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। विष्णु की मौत की खबर सुन परिवार में मातम पसर गया है। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। मृतक अपने घर में अकेला कमाने वाला था।



.jpg)








Leave A Comment