श्री भूखन लाल साहू का निधन
आरंग । झेरिया साहू समाज कोरासी परिक्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष , वृहताकार कृषि सहकारी साख समिति भानसोज के 3 बार अध्यक्ष व ग्रामीण सभा भानसोज के अध्यक्ष रह चुके ग्राम भानसोज निवासी श्री भूखन लाल साहू का गुरुवार रात आकस्मिक निधन हो गया । वे 72 वर्ष के थे। वे श्रीमती सुमन साहू के पति , भानसोज के पूर्व सरपंच व साहू समाज कोरासी परिक्षेत्र के अध्यक्ष रह चुके मोहन साहू , गोविंद साहू व महेन्द्र साहू के पिता थे। उनका अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को भानसोज में किया गया।













Leave A Comment