गांजा का परिवहन करने वाला युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग बालक निरूद्ध
सक्ती । पुलिस ने गांजा का परिवहन करने वाले एक नाबालिग लड़के को निरूद्ध किया है और एक अन्य युवक सागर चंद्रा को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। नाबालिग लड़के को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट 20 B के तहत कार्रवाई की है.। मामले में 4 किलो 100 ग्राम गांजा और परिवहन में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया है.।
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि सक्ती के रेलवे स्टेशन की तरफ से बाइक में सवार दो युवक गांजा परिवहन करते आ रहे हैं.। इसके बाद सक्ती पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड में घेराबंदी करके गांजा का परिवहन करने वाले एक नाबालिग लड़के को निरूद्ध किया है और एक अन्य युवक सागर चंद्रा को गिरफ्तार किया है.। पुलिस ने मौके से 4 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ परिवहन में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया है.।













Leave A Comment