रुपयों के लेनदेन के आरोप में बासुला की सचिव निलंबित
राजनांदगांव। रुपयों के लेनदेन के आरोप में ग्राम पंचायत बासुला की सचिव जयदुर्गा को पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। लेनदेन वाला जो आडियो रिकार्ड सामने आया था, उसकी जांच में आरोप सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरूचि सिंह ने ग्राम पंचायत बासुला की सचिव जयदुर्गा को पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया गया कि जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायत बासुला की सचिव जयदुर्गा द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही व स्वेछाचारिता बरतते हुए जय अंबे बेल्डिंग वक्से के संचालक प्रमोद साहू से हुई वार्तालाप के आडियो रिकार्डिंग में राशि लेने एवं लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत भी चेक जारी करने का आडियो रिकार्ड व अपने दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं।



.jpg)








Leave A Comment