जगदलपुर से रायपुर आ रही बस में आग
-40 यात्रियों की जान बाल-बाल बची
रायपुर । अभनपुर थाना क्षेत्र में जगदलपुर से रायपुर आ रही बस में आग लगने से 40 यात्रियों की जान बाल-बाल बची। बस में आग लगने की वजह एसी पाइप में ब्लास्ट होने तथा रेडिएटर वाटर के ओवर हीट की बात सामने आ रही है। घटना शनिवार सुबह 11 बजे की है। घटनास्थल पर उपस्थित पुलिस के अनुसार बस में आग लगने की वजह बस के कंडक्टर तथा ड्राइवर भी नहीं बता पा रहे हैं। बस में आग किस वजह से लगी, यह जांच के बात पता चलेगा। पुलिस के अनुसार बस में आग लगने की घटना अभनपुर मोड़ के पास की है। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि कुरुद के पास बस के रेडिएटर के पास से धुंआ उठने लगा। इसके बाद बस को रोक कर रेडिएटर को ठंडा करने पानी डाला गया। कुरुद से अभनपुर के बीच बस अत्यधिक गर्म हो गई और उसमें आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले बस आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जल गई। बस में आग लगने पर उसमें सवार यात्री आनन-फानन में बस से नीचे उतरे और अपनी जान बचाई। चलती बस में आग लगने से बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।













Leave A Comment