सडक़ किनारे खड़ी गाडिय़ों से करते थे डीजल चोरी, 1 गिरफ्तार, दो आरोपी फरार
पेंड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पुलिस ने सडक़ किनारे खड़ी गाडिय़ों से डीजल चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं दो आरोपी फरार हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ओरोपी मरवाही में स्थित नागेश्वरी पेट्रोल पंप में खड़ी एक ट्रक से डीजल चोरी करने पहुंचे थे, तभी चालक जाग गया। आरोपियों ने लोहे का रॉड दिखाकर चालक को धमकाया और फिर ट्रक की डीजल टंकी को तोडक़र करीब 220 लीटर डीजल निकाल लिया और फिर कार से भाग खड़े हुए। ट्रक चालक ने दूसरे दिन मरवाही थाने में डीजल चोरी की शिकायत दर्ज कराई। .
पुलिस टीम ने तत्काल पेट्रोल पंप में लगे सी.सी टीवी कैमरा को खंगाला तो तीनों व्यक्ति का स्पष्ट फुटेज नजर आया। .पुलिस ने मामले में आरोपी राहुल राठौर -चोरभट्टी थाना जैतहरी जिला अनुपपूर मप्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी राहुल राठौर के द्वारा घटना में प्रयुक्त कार से करीब 11 हजार रुपए कीमत का डीजल जब्त कर आरोपी राहुल राठौर को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, मामले में दो अन्य आरोपी प्रदीप चन्द्रा निवासी गोधन गोरसी जैतहरी, रोहित लोनिया निवासी सीलपूर कोतमा, निलेश गुप्ता निवासी छातापटपर, घटना के बाद से फरार हैं जिनकी पता तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों पर भा.द.वि. की धारा- 392 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही कर रही है।
---













Leave A Comment