पुलिस की मानवीय पहल, लोगों को नौतपा में बांटी सामग्री
सक्ती। नवतपा में जहां लगातार तापमान बढ़ रहा है , ऐसी स्थिति में हिट स्ट्रोक से कई लोगों की जान जा रही है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव ड्राइवर, कुली, मजदूरों ,फल बेचने वाले, रोड किनारे छोटे व्यवसाय करने वाले एवं पुलिस के कर्मचारियों पर पड़ रहा है। जो इस तापमान में भी फिल्ड में लगातार ड्यूटी कर रहे है। ऐसा स्थिति को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ला की पहल पर सक्ती पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा मानवीय पहल करते हुए गर्मी के सीधे प्रभाव में आने वाले लोगों को गर्मी से बचाव की जानकारी देने के साथ ही उन्हें ग्लूकोस, विटामिन सी, गमछा, चश्मा, पानी का वितरण किया जा रहा है।
साथ ही ट्रांसपोटरों, राइस मिलरों, क्रेशर संचालकों, प्लांट संचालित करने वालों को मजदूरों और ड्राइवारों के लिए सामग्री एवं उचित व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही है। सक्ती पुलिस की इस मुहिम की सराहना हो रही है।



.jpg)










Leave A Comment