छत्तीसगढ़ में मानसून 13 जून को दस्तक देगा
-इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान
रायपुर। दक्षिण- पश्चिम मानसून केरल तक पहुंच गया है। अब छत्तीसगढ़ में मानसून के आने की प्रतीक्षा की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी हवाएं अब तेजी से पूर्वोंत्तर की ओर बढ़ रही हैं। मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि छत्तीसगढ़ में तेरह जून को मानसून दस्तक देगा।
अनुमान है कि मानसून 13 जून को बस्तर पहुंचेगा और फिर रायपुर में ं16 जून और सरगुजा संभाग में 17 को पहुंचेगा। मौसम विभाग के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक समय पर मानसून के आने से छत्तीसगढ़ में इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इस साल ला- नीना की वजह से सामान्य से ज्यादा बारिश होगी।

.jpg)











Leave A Comment