ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत
राजनांदगांव। छुरिया ब्लाक के ग्राम बरेठटोला से कोकपुर रोड में ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक ग्राम कोलिहाटोला के रहने वाले थे। ग्राम रियाटोला चलाने गए थे, वहां से लौटते समय ट्रेक्टर पलटने से दोनों नीचे दब गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों को छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक 19 वर्षीय खेमचंद कंवर व फुलेश्वर ट्रेक्टर चलाने गए थे, रेठटोला से कोकपुर रोड तिरहा में ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रेक्टर के नीचे दो युवक दब गए।
ट्रैक्टर के नीचे दो युवक दबे रहे। आनन-फानन में जेसीबी बुलाकर दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। युवकों के सिर व मुंह में गंभीर चोटें आइ थी। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर की गति अधिक थी। चालक तिराहा मोड के पास ट्रैक्टर की गति को नियंत्रित नहीं कर पाया और पलट गया।



.jpg)








Leave A Comment