छत्तीसगढ़ से बृजमोहन अग्रवाल ने बनाया रिकॉर्ड, राज्य में सर्वाधिक मतों से जीते
रायपुर। रायपुर लोकसभा सीट से रिकार्ड 5 लाख 75 हजार 285 मतों से जीतने वाले भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा अंतर्गत आने वाली सभी 9 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हुई है। उन्हें बलौदाबाजार में 59 हजार 778 वोट की लीड मिली। भाटापारा में 21 हजार 400, धरसींवा में 71 हजार 602, रायपुर ग्रामीण 1 लाख 7 हजार 609, रायपुर पश्चिम 87 हजार 371, रायपुर उत्तर 51 हजार 726, रायपुर दक्षिण 89 हजार 153, आरंग 41 हजार 576, अभनपुर 43 हजार 576 वोटों की लीड मिली।
रायपुर लोकसभा सीट में 9 विधानसभाएं आती हैं. इनमें रायपुर की चारों सीटों के अलावा अभनपुर, आरंग, धरसींवा, बलौदाबाजार और भाटापारा शामिल है. इनमें से सिर्फ भाटापारा सीट ही कांग्रेस के पास है जबकि बाकि सभी आठों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. कांग्रेस इस सीट पर जीत का खाता खोलने के लिए कड़ी कोशिश कर रही है. लेकिन इस बार भी कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है.













Leave A Comment