कलेक्टर, डीएफओ सहित अधिकारी-कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने किया शासकीय पाॅलिटेक्निक दुधली में पौध रोपण
0 विद्यार्थियों को वनों के महत्व के संबंध में जानकारी दी तथा वन्य संपदा का संरक्षण एवं संवर्धन करने को कहा
बालोद। जिले में चलाए जा रहे सघन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, वनमण्डलाधिकारी श्री बलभद्र सरोटे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम दुधली में स्थित शासकीय पाॅलिटेक्निक परिसर में पौध रोपण किया। इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों को मनुष्य सहित संपूर्ण जीव, जगत के लिए वनों के महत्व के संबंध मंे जानकारी दी। उन्होंने वनों की सुरक्षा को मनुष्य सहित समस्त जीवधारियों के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए विद्यार्थियों सहित उपस्थित लोगों को वनों के संरक्षण एवं संवर्धन के उपाय सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने पाॅलिटेक्निक परिसर का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल, तहसीलदार श्री गोविंद सिन्हा एवं ग्राम पंचायत दुधली के सरपंच, शासकीय पाॅलिटेक्निक के प्राचार्य सहित उपस्थित लोगों ने भी पौधरोपण किया।







.jpg)



.jpg)


Leave A Comment