शासकीय निष्प्रयोज्य घोषित भण्डार सामग्रियों की नीलामी 10 जुलाई को
बालोद। जिले में शासकीय निष्प्रयोज्य घोषित भण्डार सामग्रियों की नीलामी बुधवार 10 जुलाई को 11 बजे कार्यालय जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना में की जाएगी। जिला सेनानी वं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना ने बताया कि शासकीय निष्प्रयोज्य सामग्रियों में होमगार्ड जवानों की वर्दी, जूता, मोजा, शर्ट, पेंट, कैप, कंबल, दरी, मच्छरदानी, बरसाती, सलवार सूट, बेल्ट, किट बॉक्स तथा अन्य अनुपयोगी सामग्री भी शामिल है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण सामग्री एक ही लॉट में नीलामी की जाएगी। ईच्छुक खरीददार नीलामी तिथि के एक दिन पूर्व कार्यालयीन समय में आकर नीलाम की जाने वाली सामग्री का अवलोकन भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक खरीददार को बोली लगाने के 01 हजार रुपये की प्रतिभूति राशि जमा करना अनिवार्य होगा। जिन खरीददारों की बोली स्वीकार नहीं होगी उन्हें जमा की गई प्रतिभूति राशि वापस कर दी जाएगी। खरीददार की उच्चतम बोली पर्यवेक्षक अधिकारी द्वारा स्वीकार कियें जाने पर संपूर्ण राशि जमाकर उसी दिन ही संपूर्ण सामग्री को उठाना होगा। बोली लॉट में की जाएगी। नीलामी बोली की स्वीकृति अथवा अस्वीकृति के अधिकार नीलामी कमेटी का होगा।

.jpg)





.jpg)



.jpg)


Leave A Comment