हत्या के चार आरोपी भेजे गए जेल, नाबालिग भी हिरासत में
-शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, जरा सी बात पर पांच लोगों ने मिलकर युवक की कर दी हत्या; नाले में फेंका शव
राजनांदगांव। बैगाटोला गांव में रहने वाले दिनेश आडिल की हत्या के मामले को सोमनी पुलिस ने मंगलवार को राजफाश किया। हत्या के चार आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है, वहीं एक अपचारी बालक को सुधार गृह भेज गया है। घटना बीते 17 जून की है। जब आरोपितों के साथ दिनेश का सोमनी जंबुरी शराब दुकान के पास चखना खाने के नाम पर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपितों ने दिनेश के साथ मारपीट की, बाद में उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर इंदावानी गांव के पास ले गए। वहां भी मारपीट की। दिनेश के बेहोश होने पर आरोपितों ने उसे बोरे में पत्थर से बांधकर पुलगांव स्थित नाले में फेंक दिया था। बीते शनिवार को पुलगांव पुलिस ने नाले से शव बरामद किया। उसके पकड़े से शव की पहचान दिनेश आडिल के रूप में की गई। इसके बाद पुलिस ने विवचेना में आरोपितों को हिरासत में लेकर हत्या की गुत्थी सुलझा ली। आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने धारा 364, 302, 201, 147 व 149 के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने दो मोटर साइकिल, दो मोबाइल और घटना में उपयोग दो बेल्ट, एक कैंची बरामद किया है।
सोमनी थाना प्रभारी रामेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 18 जून को ज्योति आडिल ने थाने में अपने पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस मृतक की तलाश में जुटी थी। मृतक के साथ अंतिम शराब भट्टी में कुछ लड़कों के साथ वाद-विवाद की जानकारी लगी। इसके बाद उन लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में हत्या कर शव को बोरे में भरकर दुर्ग के पुलगांव नाले में फेंकना बताया। इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव की खोजबीन कर बाहर निकला। सोमानी पुलिस ने इस हत्याकांड में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसमें तीन मानपुर मोहला और दो राजनांदगांव के बताए जा रहे हैं।





.jpg)








Leave A Comment