स्वास्थ्य विभाग में संविदा पदों पर आयोजित साक्षात्कार-कौशल परीक्षा अपरिहार्य कारणों से निरस्त
मरवाही । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में संविदा आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु जिला चिकित्सालय में पूर्व में आयोजित साक्षात्कार-कौशल परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है। विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट https://gaurela- pendra-marwahi.cg.gov.in पर देख सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में आर.ओ.पी. वर्ष 2022 से 2024 तक में प्राप्त स्वीकृति के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा आधार पर Nursing Officer, Staff Nurse NRC, 2nd ANM, Nursing officer NHMP, ANM (RBSK), MO AYUSH, Dental Assistant, Physiotherapist, Sr. Nursing Officer (Psychiatric nurse), Psychologist-Clinical, STS, Block Supervisor (VBD), OT Technician (LaQsya FRUs), Lab Assistant के रिक्त पदों का साक्षात्कार-कौशल परीक्षा 5 मार्च से 13 मार्च 2024 तक जिला चिकित्सालय गौरेला में आयोजित किया गया था, जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया गया है। नवीन साक्षात्कार-कौशल परीक्षा की तिथि जिले के वेबसाईट https://gaurela- pendra-marwahi.cg.gov.in पर पुनः प्रकाशित किया जाएगा।

.jpg)
.jpg)




.jpg)

.jpg)



Leave A Comment