कलेक्टर ने ग्राम पंचायत धामनसरा पहुंचकर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का जमीनी स्तर पर किया निरीक्षण
- शासन एवं प्रशासन के सहयोग से गांव में अच्छे विकास कार्य होने पर ग्रामीणों ने कलेक्टर का किया सम्मान
राजनांदगांव । कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज ग्राम पंचायत धामनसरा पहुंचकर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जमीनी स्तर पर निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल को शासन एवं प्रशासन के सहयोग से गांव में अच्छे विकास कार्य होने पर ग्रामीणों ने शॉल-श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने ऐसे लोकहितकारी कार्य जो समाज के लिए स्थायी तौर पर फायदेमंद रहे इसके लिए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर ग्रामवासियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि इससे ग्राम के विकास को गति मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जिला स्तरीय अधिकारी शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में निरीक्षण कर रहे हैं और समस्याओं का समाधान के लिए कार्य कर रहे हैं।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने धामनसरा के किसानों से खेती-किसानी के संबंध में चर्चा की। उन्होंने धामनसरा के किसानों को रबी के मौसम में धान के बदले कम पानी उपयोग वाली फसलों का उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने नि:शुल्क खाद्यान्न योजना के तहत ग्रामीणों को उपलब्ध खाद्यान्न के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ग्रामीणों द्वारा गांव के चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की पहल पर ग्रामीणों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह कार्य बहुत अच्छा है। इससे चोरी, अपराध जैसी गतिविधियों में कमी आती है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री अंगेश्वर देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष श्री रोहित चंद्राकर, जनपद सदस्य श्रीमती रोशनी वैष्णव, सरपंच श्री लोकेश गंगवीर, श्री रामचन्द्र चंद्राकर, उप सरपंच श्री घृतलाल पटेल, कृष्णा पटेल, श्री जीवराखन पटेल, श्री तिलक निषाद, श्री योगेन्द्र दास वैष्णव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल, जिला मिशन समन्वयक श्री सतीश ब्यौहारे, बीआरसी श्री भगत सिंह ठाकुर एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।





.jpg)








Leave A Comment