गुलाबी रंग पर जान छिड़कते थे दिलीप साहब, आखिरी दिनों में भी सायरा बानो ने रखा इस बात का ख्याल
मुंबई।. बॉलीवुड पर कई दशकों तक राज करने वाले दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहें। बुधवार की सुबह (7 जुलाई) को दिलीप कुमार ने अंतिम सांस ली है। बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस उनकी आत्मा की शांति मांग रहे हैं। साथ ही हर कोई दिलीप कुमार को अपने-अपने अंदाज में याद कर रहा है। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि अपने पूरे जीवन में दिलीप कुमार ने सायरा बानो के बाद एक खास रंग पर खूब जान छिड़का था। जी हां दिलीप साहब को गुलाबी रंग खूब पसंद था ।
दिलीप कुमार की फेवरेट पिंक शर्ट
सायरा बानो को दिलीप कुमार साहब की हर एक पसंद का ख्याल था। सायरा बानो उनके लिए गुलाबी रंग की शर्ट लाई थीं, जिसे वो अक्सर पहना करते थे। अब जो चीज सायरा बानो दिलीप साहब के लिए पसंद करके लाई हो...वो भला उनकी फेवरेट कैसे नहीं होती। बॉलीवुड की कई फिल्मों में दिलीप कुमार का पिंक लव दिख ही जाता था। दिलीप कुमार को ये रंग इतना पसंद था कि वो अपने घर में ज्यादातर चीजें इसी रंग की लाया करते थे। अपने लिए दिलीप साहब गुलाबी कुर्सी भी लाए थे। जब दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती थे तो सायरा बानो उनके लिए गुलाबी रंग का ही तौलिया लाई थी। सायरा बानो चाहती थी कि दिलीप कुमार साबह का मूड हमेशा अच्छा रहे और वो ठीक होकर वापस घर आ जाएं।
अपनी और सायरा बानो की शादी पर भी दिलीप कुमार ने कई गुलाबी चीजों का ही चुनाव किया था। शादी के दिन वो गुलाबी फूलों वाला जयमाला ले आए थे।
Leave A Comment