दिलीप कुमार के निधन पर अमिताभ ने जारी की भावुक पोस्ट
मुंबई। अभिनेता दिलीप कुमार की मृत्यु की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई दिलीप कुमार की मृत्यु को भारतीय सिनेमा के लिए भारी क्षति बता रहा है
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी दिलीप कुमार की मृत्यु पर भावुक पोस्ट किया है। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट के माध्यम से एक्टर को याद करते हुए लिखा है, 'सिनेमा का चलता-फिरता इंस्टीट्यूशन चला गया... जब भी भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा, उसमें इस बात का जिक्र होगा कि भारतीय सिनेमा दिलीप कुमार से पहले कैसा था और दिलीप कुमार के बाद कैसा हो गया। मैं अपनी ओर से दिलीप कुमार साहब की आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं। भगवान दिलीप साहब के परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति दें।Ó
Leave A Comment