आलिया या दीपिका...किसके हाथ लगेगी भंसाली की फिल्म बैजू बावरा
मुंबई। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का काम पूरा कर लिया है। फिल्म की शूटिंग से लेकर इसकी एडिटिंग समेत सारी चीजें प्लानिंग के मुताबिक पूरी हो चुकी हैं और अब संजय लीला भंसाली इसे रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी को रिलीज करने के बाद संजय लीला भंसाली अपनी नई फिल्म बैजू बावरा की प्लानिंग शुरू कर देंगे। यह डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे वो काफी लम्बे समय से बनाने की सोच रहे हैं।
अगर ताजा मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा की कास्टिंग चल रही है, जिसमें लीड रोल के लिए रणवीर सिंह लगभग फाइनल हो चुके हैं। जहां तक हीरोइन की बात है तो सुनने में आ रहा है कि इसके लिए आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण में रेस लगी हुई है।
दीपिका पादुकोण ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ बाजीराव मस्तानी और रामलीला में काम किया है। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। दीपिका पादुकोण चाहती हैं कि संजय लीला भंसाली बैजू बावरा जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी भी उन्हीं के साथ बनाएं। दीपिका पादुकोण की टीम ने संजय लीला भंसाली की टीम के लिए यह पैगाम भेज भी दिया है। हालांकि आलिया भट्ट की निगाहें भी इसी फिल्म पर हैं। आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली ने हाल में ही गंगूबाई काठियावाड़ी खत्म की है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में अच्छा उत्साह दिख रहा है। आलिया चाहती हैं कि गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद उनके हाथ संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा भी लग जाए। उन्होंने इस तरह की पीरियड ड्रामा अभी तक नहीं की है। अब देखना होगा कि संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण में से किस हीरोइन को फिल्म बैजू बावरा में चांस देते हैं।
Leave A Comment