30 साल बाद अब ऐसी दिखती हैं सलमान की 'सनम बेवफा' की नायिका चांदनी
मुंबई। साल 1991 में सलमान खान की फिल्म 'सनम बेवफा' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली चांदनी यानी नवोदिता शर्मा ने न्यू ईयर पर अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं। चांदनी 'सनम बेवफा' जैसी हिट देने के बाद फिल्मी दुनिया से गायब हो गई थीं और अब अमेरिका के ऑरलेंडो में डांस स्कूल चलाती हैं। इसके अलावा वह इंटरनैशनल लेवल पर कई डांस शोज भी कर चुकी हैं।
चांदनी यानी नवोदिता शर्मा पिछले 30 सालों से बॉलीवुड से दूर हैं पर आज भी वह उतनी ही खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। नवोदिता ने नए साल के मौके पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें उनकी खूबसूरती देख फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।
तस्वीरें शेयर कर नवोदिता ने लिखा है-बाय 2021, हाय 2022। इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, 'फॉरेवर गॉर्जस'।
चांदनी यानी नवोदिता शर्मा ने साल 1996 में सतीश शर्मा से शादी की और फिर अमेरिका जाकर बस गईं। उनकी दो बेटिया हैं, जिनके नाम करिश्मा और करीना हैं।
----
Leave A Comment