रणवीर शौरी के बेटे की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी
मुंबई। अभिनेता रणवीर शौरी ने मंगलवार को कहा कि उनके बेटे हारून की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। हारून करीब एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। शौरी ने अपने 10 वर्षीय बेटे हारून के बारे में यह जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। 49 वर्षीय अभिनेता ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘ मेरे बेटे की कोविड-19 जांच रिपोर्ट लगभग एक सप्ताह बाद निगेटिव आयी है। यह एक कठिन समय रहा, लेकिन अंत में हम इससे मुक्त हो गए। सभी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।'' 28 दिसंबर को, शौरी ने कहा था कि हारून नियमित आरटी-पीसीआर जांच के दौरान संक्रमित पाये गए क्योंकि वे गोवा से वापस मुंबई के लिए उड़ान में सवार होने वाले थे। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के अनुसार मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 8,082 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई। वहीं महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुंबई में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 40 नये मामले सामने आए, जिससे महानगर में इसके मामलों की संख्या बढ़कर 368 हो गई।
Leave A Comment