अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी' कान फिल्म महोत्सव-2023 में प्रदर्शित होगी
नयी दिल्ली. फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी' को 76वें वार्षिक कान फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म महोत्सव के आयोजकों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस फिल्म को प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव के 'मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन' के तहत प्रदर्शित किया जाएगा।
फिल्म वितरक आइरिस नॉब्लोच और कान फिल्म महोत्सव के निदेशक थियरी फ्रीमाक्स ने कान में एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। कान फिल्म महोत्सव के आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर भी अनुराग की फिल्म के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी गयी। कान फिल्म महोत्सव का 2023 संस्करण 16 मई से 27 मई तक चलेगा।
Leave A Comment