ऐश्वर्या ने सिखाया था ब्रिटिश पत्रकार को समोसा खाने का सही तरीका
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती से आज भी इंडस्ट्री की नई हसीनाओं को मात देती हैं। 49 साल की ऐश्वर्या ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग के तौर पर की थी।
हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस एक ब्रिटिश पत्रकार को इंटरव्यू देती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या अंग्रेजी पत्रकार को देसी स्टाइल में समोसा खाने की तरकीब बता रही हैं। ऐश्वर्या का यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
वीडियो में ऐश्वर्या कह रही हैं, "इस स्नैक को हाथों से खाया जाता है। इस स्नैक को आप कांटे और छुरी से नहीं खा सकते हैं। यह हैंड स्नैक है।" ऐश्वर्या राय के इस वीडियो को उनके फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस की सादगी फैंस को काफी पसंद आ रही है और लोग ऐश्वर्या की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस के इस थ्रोबैक वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "लंदन में समोसा?" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "बहुत बढिय़ा।"
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय आखिरी बार फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' में नजर आई थीं। इस फिल्म में ऐश्वर्या ने एक रानी का किरदार निभाया था। फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा चियान विक्रम, तृषा कृष्णन और विजयम रवि ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
----
Leave A Comment