अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर ब्लू टिक वापस मिलने पर किया ट्वीट, बोले- 'इ, लेओ और मुसीबत आई गई...'
मुंबई। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कई सेलिब्रिटीज के ब्लू टिक हटा लिए हैं। इसमें अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर से ब्लू टिक हटने के बाद मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये ट्विटर भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम... तो उ जो नील कमल होता है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जाएं कि हम ही हैं अमिताभ बच्चन... हाथ तो जोड़ लिए रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का??'
जिसके बाद बिग बी ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में उन्हें ब्लू टिक वापस मिलने की भी जानकारी दी- उन्होंने भोजपुरी स्टाइल में लिखा, 'इ, लेओ ! और मुसीबत आई गई ! सब पूछत है, Twitter के तुम 'भैया' बुलाय, रहेओ! अब 'मौसी' कसे होई गई? तो हम समझावा की, पहले Twitter के निसानी, एक ठो कूकुर रहा, तो ओका भैया बुलावा। अब उ फिर से, एक फुदकिया बन गवा है, तो फुदकिया तो चिड़िया होत है ना, तो मौसी.'
भारत में ट्विटर ब्लू के लिए वेब यूजर्स को 650 रुपये तो वहीं IOS और एंड्रॉइड यूजर्स को 900 रुपये का भुगतान हर महीने कंपनी को करना होगा। ट्विटर ब्लू में लोगों को आम यूजर के मुकाबले कई खास सुविधाएं दी जाती हैं जिसमें ट्वीट को अनडू, एडिट, एचडी वीडियो अपलोड, टेक्स्ट मैसेज बेस्ड 2FA आदि शामिल हैं.।
Leave A Comment