ब्रेकिंग न्यूज़

 कभी राजेश खन्ना के घर एसी रिपेयर करने पहुंचे थे इरफान, ऐसे मिली फिल्मों में लोकप्रियता

मुंबई। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान की आज पुण्यतिथि है।  आज ही के दिन इरफान इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे।  इनफान ने अपने दम पर लोकप्रियता और सफलता हासिल की। वे बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे।  
इरफान खान कभी भी एक्टिंग की दुनिया में नहीं आना चाहते थे। वह  क्रिकेटर बनने की चाहत रखते थे, लेकिन कहते हैं न कि हमारे हाथ में तो बस मेहनत करना होता है, लेकिन नसीब में लिखे सच को तो हम नहीं बदल सकते हैं। कहते हैं कि इरफान के घर की हालत बहुत अच्छी नहीं थी, जिस वजह से वह मुंबई में एक्टिंग करने नहीं बल्कि एसी रिपेयर करने ट्रेनिंग करने के लिए आए थे। उन्होंने पंखे की दुकान में काम किया और फिर एक दिन बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना के घर उनका एसी ठीक करने भी पहुंचे थे। एक इंटरव्यू में एक इरफान ने बताया था कि वह कुछ टेक्निकल ट्रेनिंग पर थे और इसके लिए वह जयपुर से मुंबई आए थे। यहीं पर वह एक बार एयर कंडीशनर ठीक करने के लिए राजेश खन्ना के घर गए थे। 
 इरफान  थिएटर की दुनिया से फिल्मी पर्दे पर कदम रखा और सिर्फ 53 साल की उम्र में लगभग 70 फिल्मों में काम किया । इनमें कुछ हॉलीवुड फिल्में भी शामिल हैं। इरफान को बचपन से ही क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था और बड़े होकर वह क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन घर का माली हालत को देखते हुए वह अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाए। 
 अपने एक्टिंग स्कूल के थर्ड ईयर में इरफान को फिल्म 'सलाम बॉम्बेÓ में एक छोटा सा रोल निभाने का मौके मिला था। बॉलीवुड में  पैर जमाने के लिए ये छोटा सा रोल ही काफी था और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने टीवी सीरियलों में काम किया और फिर फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english