गजनी 2 फिल्म के साथ लौटेंगे आमिर खान
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के लिए बैक टू बैक दो बड़ी असफलताएं दिल तोड़ देने वाली हैं। 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के बाद आई उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से धराशायी हो गई। जिसके बाद सुपरस्टार आमिर खान बैकफुट पर आ गए हैं। दो फिल्में बुरी तरह से पिटने के बाद आमिर खान भी किंग खान की राह पर चल निकले और फिलहाल कुछ वक्त के लिए सुपरस्टार ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है। इस वक्त आमिर खान अपना कीमती वक्त परिवार के साथ बिताने की कोशिश में हैं। इस बीच उन्होंने अपनी अगली फिल्म से भी हाथ पीछे खींच लिए हैं।
'लाल सिंह चड्ढा' के आने से पहले ही आमिर खान ने निर्देशक आर एस प्रसन्ना की अगली फिल्म के लिए हाथ मिला लिया था। मगर अब इस झटके के बाद एक्टर ने अपना ये प्लान भी होल्ड पर डाल दिया। फिलहाल एक्टर ने इस फिल्म के साथ अब बतौर एक्टर नहीं सिर्फ बतौर प्रोड्यूसर जुडऩे का फैसला लिया है।
इधर, खबरों की मानें तो आमिर खान बैकफुट पर सिर्फ तेज रफ्तार से आगे दौडऩे के इरादे से ही आए हैं। अपनी अगली फिल्म के लिए एक्टर काफी सतर्क हैं और वो साउथ सिनेमाई दुनिया के सितारों के साथ मिलकर कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं। जिसका इशारा उनकी हालिया साउथ की ओर हुईं लगातार विजिट से मिलता है। इस बारे में न्यूज पोट्र्ल पीपिंगमून की एक रिपोर्ट की मानें तो आमिर खान इन दिनों अल्लू अर्जुन के पिता और साउथ सिनेमा के बड़े फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद के साथ चर्चा में हैं। सुनने में आया है कि सुपरस्टार आमिर खान अल्लू अरविंद के साथ मिलकर अगली फिल्मों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। रिपोट्र्स की मानें तो फिल्ममेकर अल्लू अरविंद ने आमिर खान के साथ गजनी 2 को लेकर भी एक विचार साझा किया है।
साउथ फिल्म की रीमेक गजनी में सुपरस्टार आमिर खान ने बिजनेसमैन संजय सिंघानिया का किरदार काफी शिद्दत से निभाया था। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। निर्माता अल्लू अरविंद ने संजय सिंघानिया के इसी किरदार को आगे लेकर गजनी 2 की भूमिका बनाई है। जिसके लिए सुपरस्टार आमिर खान से चर्चा चल रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्दी ही इसे लेकर मेकर्स एक बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
Leave A Comment