सान्या की फिल्म 'कटहल' 19 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी
मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स एक बार फिर दिलचस्प कहानी को लेकर हाजिर हैं। इस बार किसी इंसान की लापता होने की कहानी नहीं बल्कि कटहल के गायब होने की पड़ताल होगी। जी हां, नेटफ्लिक्स की नई फिल्म 'कटहल' दस्तक देने वाली है। फिलहाल मेकर्स ने 'कटहल' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में लीड कास्ट में सान्या मल्होत्रा हैं जो पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। टाइटल और सब्जेक्ट की तरह ये कहानी काफी दिलचस्प मालूम पड़ती है।
अभिनेता राजपाल यादव इस फिल्म में पत्रकार की भूमिका में तो सान्या मल्होत्रा पुलिसवाली बनी हैं। मेकर्स दावा करते हैं कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। जहां विजय वर्मा एमएलए की भूमिका में हैं जिनके दो 'कटहल' गायब हो चुके हैं। अब नई पुलिसवाली बनकर आई क्षेत्र में महिमा (सान्या) को ये केस सौंपा जाता है।
अब ट्रेलर देखने के बाद आपको ये रुचि जरूर होगी आखिर 'कटहल' का क्या होता है? कैसे ये गायब हो जाते हैं? क्यों इसकी जांच शुरू होती है? इन तमाम सवालों के जवाब हंसी मजाक के साथ आपको फिल्म में देखने को मिलेंगे। सान्या, विजय वर्मा से लेकर राजपाल यादव जैसे स्टार्स इस फिल्म की जान साबित होने वाले हैं।
'कटहल' को यशवर्धन और अशोक मिश्रा ने लिखा है तो शोभा कपूर, एकता कपूर से लेकर गुनीत मोंगा इसे प्रड्यूस करने वाले हैं। ये फिल्म 19 मई 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बात करें गुनीत मोंगा की तो वह हाल में ऑस्कर में धूम मचाती नजर आई थीं। उनकी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट विस्पर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट का ऑस्कर जीता था। 'कटहल' की कहानी साल 2014 में घटित हुए मामले से प्रेरित लगती है। साल 2014 में ठीक ऐसे ही जेडीयू सांसद के बगीचे से दो कटहल गायब हुए थे। तब उन्होंने ये मामला दर्ज करवाया था। चोर को पकडऩे के लिए बकायदा एक टीम भी गठित की गई थी।
Leave A Comment