कार्तिक आर्यन ने मां के कैंसर से ‘जीत' के बारे में किया खुलासा
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कहा कि उनकी मां को हाल में कैंसर का पता चला था, लेकिन उनके “कभी हार न मानने के रवैये” ने उन्हें यह लड़ाई जीतने में मदद की। अभिनेता ने शुक्रवार शाम को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि उनकी मां माला को कैंसर का पता चलने के बाद उनका परिवार ‘‘असहाय'' महसूस कर रहा था। आर्यन ने अपनी मां के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “थोड़े समय पहले इस महीने के दौरान ‘बिग सी' (कैंसर) चुपके से हमारे परिवार में घुस आया और हमारे परिवार के जीवन को तहस-नहस करने की कोशिश की। हम बेबस थे।” उन्होंने लिखा, “लेकिन इस निडर सैनिक (मेरी मां) की इच्छाशक्ति, स्वभाव और कभी हार न मानने वाले रवैये को धन्यवाद। हमनें हिम्मत से काम लिया और अपनी पूरी ताकत के साथ इसका सामना किया और आखिरकार जीत हासिल की।
Leave A Comment