इलियाना डिक्रूज ने पहली बार फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, एक्ट्रेस की स्माइल ने जीता फैंस का दिल
मुंबई। एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज मां बनने वाली हैं और वह अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर आए दिन अपडेट देती रहती हैं। इलियाना डिक्रूज भले ही अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहती हैं लेकिन उन्होंने पहली बार अपने बेबी बंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बताते चलें कि इलियाना डिक्रूज ने बीते महीने अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस को दी थी और अब मई के महीने में बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है। इलियाना डिक्रूज के फैंस अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को लेकर काफी खुश हैं।
इलियाना डिक्रूज ने शुक्रवार की रात में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें इलियाना डिक्रूज अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं।
इलियाना डिक्रूज अलग-अलग अंदाज में पोज देते हुए तस्वीरें क्लिक करवाई हैं। इलियाना ने थाई हाई स्लिट स्लीवलेस ब्लैक कलर का गाउन पहन रखा है। इलियाना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए काफी खुश नजर आ रही हैं। इलियाना की तस्वीर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने तस्वीरें के साथ लिखा है, 'बंप अलर्ट।' इलियाना डिक्रूज ने ये तो बता दिया है कि मां बनने वाली हैं। लेकिन इलियाना ने इस बात की जानकारी नहीं दी है उनके होने वाले बच्चे का पिता कौन है।
इलियाना डिक्रूज ने अभी तक शादी नहीं की है। जब इलियाना ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया तो लोग हैरान रह गए। इसके बाद कयासबाजी हो रही हैं कि वह किसके बच्चे की मां बनने वाली हैं। बता दें कि इलियाना डिक्रूज का नाम ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के डेट कर रही हैं और दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है। बाद में इनकी ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं। इलियाना का नाम कटरीना कैफ के भाई सेब्सयिन लॉरेंट माइकल के साथ भी जुड़ा था। हालांकि, इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई थी। इलियाना ने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की तमाम फिल्म में काम किया है। इलियाना डिक्रूज ने साल 2006 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी। इलियाना को अब फिल्म 'अनफेयर एंड लवली' में काम करती नजर आएंगी। इलियाना डिक्रूज के साथ इस फिल्म में रणदीप हुड्डा होंगे।
Leave A Comment