चेहरे को चमकाने के लिए लगाएं केले और शहद का फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका
केला हमारी सेहत के लिए बेहद उपयोगी होता है। ये हमारी सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। केले में पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा को चमकाने के साथ ही हेल्दी बनाने का भी काम करते हैं। केले और शहद के फेस मास्क से त्वचा की झाइयां, डार्क स्पॉट, दाने, मुंहासों और कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। केले और शहद के फेस मास्क में विटामिन ए, बी, सी, एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कई तत्व और गुण पाए जाते हैं। इस मास्क से आप अपने चेहरे की डीप क्लीनिंग भी कर सकते हैं। चेहरे व त्वचा पर आने वाले एक्सट्रॉ ऑयल को भी इस मास्क से दूर किया जा सकता है।
केले और शहद के फेस मास्क से चेहरे को चमकाएं
त्वचा की रंगत निखारने में सहायक
केले में नैचुरल एंजाइम पाए जाते हैं, जो त्वचा को गहराई से साफ करते हैं। इससे चेहरे में जमा होने वाले डेड सेल्स साफ होते हैं और त्वचा पहले की अपेक्षा साफ और चमकदार बनती है। दरअसल डेड सेल्स के हटने से त्वचा को ऑक्सीजन मिलती है, जिससे उसमें निखार आने लगता है। साथ ही त्वचा का रंग एक समान बनता है।
मुंहासों को दूर कर त्वचा को चमकाएं
केले और शहद के फेस मास्क से आप त्वचा के मुंहासों को दूर कर सकते हैं। इससे त्वचा साफ होने लगती है और उसका निखार बढऩे लगता है।
त्वचा को मॉइस्चराइज करें
केले और शहद में कई विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा को पोषित करने का काम करते हैं। त्वचा को पोषण मिलने से उसकी समस्याएं दूर होने लगती हैं और वह ग्लो करने लगती है।
झुरियां दूर होती है और चेहरे में चमक आती है
केले और शहद के फेस मास्क से त्वचा की झुर्रियों को कम किया जा सकता है। इस मास्क में विटामिन सी होता है, जो कोलेजन को बढ़ावा देता है। इससे त्वचा में कसाव आता है और आप पहले से ज्यादा जवां दिखने लगते हैं।
केले और शहद का फेस मास्क कैसे बनाएं?
केले, शहद और नींबू का फेस मास्क
इसे बनाने के लिए आप पका केला लें। इस केले को मैश कर लें। इसके बाद इसमें एक चम्मच शहद और एक नींबू का रस मिला दें। इस पेस्ट को चेहरे पर करीब 20 से 25 मिनट तक लगाएं। जब मास्क हल्का सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से साफ कर लें।
केले, शहद और दही का फेस मास्क
इस मास्क बनाने के लिए आप एक पका केले को मैश कर लें। इस केले में एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही को मिला लें। इस फेस मास्क को चेहरे व त्वचा पर करीब 20 से 30 मिनट तक लगाएं। फेस मास्क सूख जाए तो इसे पानी से साफ कर लें।
इस फेस मास्क के नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर फर्क दिखने लगेगा। चेहरे में शहद और केले का मास्क लगाने से कई तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है।
Leave A Comment